झारखंड में ED का GST घोटाले पर बड़ा छापा, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई

6 month old baby dies in Bokaro, family accuses clinic of negligence

झारखंड में जीएसटी घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर से सक्रियता दिखाते हुए धनबाद के झरिया इलाके में छापेमारी की। ED की टीम ने सुबह जगदंबा फर्नीचर नामक दुकान और उससे जुड़े आवासीय परिसर पर दस्तावेजों की गहन तलाशी ली। इस कार्रवाई का संबंध व्यवसायी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल से है।

बारिश के बावजूद ED ने की तेज कार्रवाई

ED की तीन सदस्यीय टीम रांची से पहुंची और भारी बारिश के बीच दुकान के स्टाफ और परिजनों को बुलाकर दुकान खोलवाई। तत्पश्चात, टीम ने दस्तावेजों की विस्तृत जांच शुरू कर दी। यह छापेमारी झारखंड के अन्य हिस्सों जैसे रांची और जमशेदपुर में भी जारी है।

GST चोरी और फर्जी बिलिंग के बड़े घोटाले की जांच

ED की यह कार्रवाई GST चोरी और फर्जी बिलिंग के एक बड़े घोटाले के तहत हो रही है। जांच के दौरान व्यवसायी अमित अग्रवाल के विरुद्ध उठाए गए कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिलहाल पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी है।

Related Articles