कोयला तस्करी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ की ज्वेलरी और कैश जब्त, 44 ठिकानों पर छापे

ED takes major action against coal smuggling, seizes jewellery and cash worth Rs 14 crore, raids 44 locations

ED Raid in Jharkhand–Bengal: झारखंड और पश्चिम बंगाल में अवैध खनन, कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े बड़े मनी लाउंड्रिंग नेटवर्क पर ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने दोनों राज्यों में 44 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और 14 करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात, नकद, डिजिटल डिवाइस और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए। यह अभियान लंबे समय से चल रही गुप्त जांच का हिस्सा था, जिसमें अवैध कोयला कारोबार के कई लिंक सामने आए थे।

झारखंड में धनबाद और दुमका के 20 स्थानों की तलाशी ली गई। इनमें एलबी सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका, अमर मंडल और उनसे जुड़ी कंपनियों के दफ्तर और आवास शामिल रहे। कई जगहों से कोयला परिवहन, बिक्री और जमीन ट्रांसफर से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल और हार्ड डिस्क बरामद किए गए।

अमर मंडल के घर से 150 से अधिक जमीन से जुड़े गिफ्ट डीड मिले, जिनके आधार पर कई जमीनों का हस्तांतरण किया गया था। ईडी को संदेह है कि यह पूरा नेटवर्क अवैध कोयला कारोबार का हिस्सा है, इसलिए सभी डीड की जांच शुरू कर दी गई है।

कैश बरामदगी भी इस छापेमारी का बड़ा हिस्सा रही। धनबाद के कारोबारी गणेश अग्रवाल के यहां से 94 लाख रुपये, हेमंत गुप्ता से 20 लाख रुपये, अमर मंडल के घर से 80 लाख रुपये और अंकित खेमका के ठिकाने से 26 लाख रुपये मिले। कुल 2.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जिनके लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के 24 स्थानों पर कार्रवाई की गई। तीन कोक प्लांट से 7.9 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया। कई दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि यह रैकेट स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित था।

ED Raid in Jharkhand–Bengal के अनुसार, बरामद डिजिटल रिकॉर्ड एक संगठित नेटवर्क के सक्रिय होने की पुष्टि करते हैं। एजेंसी अब बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल डेटा और भूमि संबंधी डीड की जांच कर पूरे सिंडिकेट की परतें खोलने में जुटी है।

Related Articles