कोयला माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई : झारखंड और बंगाल में 40 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की नकदी और ज्वेलरी बरामद”

ED takes major action against coal mafia: Raids on 40 locations in Jharkhand and Bengal, cash and jewellery worth crores recovered.

झारखंड और बंगाल में कोयला चोरी और तस्करी के मामले में 40 से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा पड़ा है. ईडी ने भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी बरामद की है जिसका मूल्यांकन होना बाकी है.ईडी के रांची दफ्तर ने कोयला चोरी के मामले में करीब 18 ठिकानों पर छापा मारा.

ईडी के अधिकारियों ने अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है. इस बीच बताया जा रहा है कि एलबी सिंह ने ईडी के अधिकारियों पर पालतू कुत्तों को छोड़कर काफी देर तक कार्रवाई को प्रभावित किया.

राजनीतिक संरक्षण में पत्थर-बालू की चोरी
बताया जाता है कि अमर मंडल कोयला के अलावा राजनीतिक संरक्षण में पत्थर और बालू की उगाही में भी एक्टिव है. अनिल गोयल का सिंडिकेट धनबाद में कोयला तस्करी में एक्टिव है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी ईडी ने छापा मारा.

कोलकाता कार्यालय ने अवैध कोयला खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़े मामलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की. दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में छापेमारी जारी है.

ईडी के रांची जोनल ऑफिस को मिला कैश
कोयला चोरी और तस्करी के मामले में ईडी के रांची जोनल ऑफिस ने झारखंड के 18 ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई में करोड़ों की नकदी जब्त की है. एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों से स्पष्ट है कि आरोपियों ने घर पर भारी मात्रा में नकदी जमा की थी. 500, 200 और 100 रुपये के नोट के बंडल अलग-अलग बैग में मिले हैं. बरामद नकदी का मूल्यांकन होना बाकी है लेकिन तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि रकम करोड़ों में होगी.

ईडी के अधिकारियों ने कारोबारी अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के ठिकानों पर छापा मारा और कार्रवाई अभी भी जारी है. इन कारोबारियों पर कोयला चोरी और तस्करी के जरिये राज्य सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार झारखंड में कोयला चोरी और तस्करी का आरोप लगाते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के भी 24 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है. कोलकाता, हावड़ा, पुरुलिया औऱ दुर्गापुर में छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिली है.

Related Articles