झारखंड CM से थोड़ी देर बाद पूछताछ करेगी ED: राजभवन से लेकर सीएम आवास तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें Video

रांची: जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज ईडी दोबारा पूछताछ करेगी। ईडी के अधिकारी दोपहर 1 बजे सीएम हाउस पूछताछ के लिए पहुंचेंगे। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने साढ़े सात घंटे पूछताछ की थी।

इधर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगाया गया है।

यहां देखें वीडियो

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले हैं. इसके मद्देनजर सीएमओ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बुधवार सुबह से ही सुरक्षाकर्मी सीएमओ के बाहर तैनात हैं।

वैसे तो शहर में 1800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं लेकिन सिर्फ राजभवन से लेकर सीएम आवास तक 400 बलों को लगाया गया है।

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा इंतजामों को लेकर मंगलवार की देर रात तक सड़कों पर देखे गए. एसएसपी ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास के समीप आने नहीं दें, अगर कोई जबर्दस्ती करता है तो उसे तुरंत हिरासत में लें. एसएसपी ने थानेदारों और पुलिस फोर्स को सुबह आठ बजे से ही प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद तय समय पर सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी जगह सम्भाल ली है. पुलिस आदेश में यह भी कहा गया है कि जब तक ईडी की टीम पूछताछ कर नहीं लौटती है तब तक वे प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोड़े. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से जुड़ी हर खबर के लिए HPBL पर बने रहे…

Related Articles