रांची। ED का साया अभी झारखंड से दूर नहीं हो रहा है। ईडी ने अब साहिबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को तलब किया है। डीएसपी मिश्रा ने FIR दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को क्लीन चिट दी थी। अब ईडी ने समन जारी कर डीएसपी को बुलाया है। दरअसल ईडी ने बरहरवा टॉल प्लाजा केस की पड़ताल में पाया है कि 22 जून 2020 को ठेकेदार शंभू नंदन भगत ने पंकज मिश्रा, आलमगीर आलम समेत 11 लोगों पर नामजद केस कराया था. लेकिन केस में 23 जून 2020 को बरहरवा के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने दोनों हाई प्रोफाइल आरोपियों को क्लीनचिट दे दी।

इससे पहले ईडी ने सोमवार को बरहरवा टॉल प्लाजा के टेंडर को लेकर हुए विवाद से जुड़े केस में अनुसंधानकर्ता सरफुद्दीन खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। केस से जुड़े सारे कागजात की मांग ईडी ने की थी। इस दौरान जांचकर्ता ने ईडी को बताया कि वरीय अधिकारियों के कहने पर केस में पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम को अगले ही दिन क्लीनचिट दे दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में डीएसपी ने ना तो वादी का बयान लिया, ना ही वायरल ऑडियो की ही जांच करायी. इस केस में वादी शंभूनंदन भगत के द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच भी पुलिस ने नहीं की. ईडी ने केस की समीक्षा के बाद आए तथ्यों व केस के अनुसंधानकर्ता के बयानों के बाद केस के सुपरविजन करने वाले डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को समन भेजने का फैसला लिया.

Tagged:

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...