रांची । झारखंड में ईडी ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एक और विधायक को समन भेजा है। ईडी की कार्रवाई झारखंड में लगातार जारी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह ईडी के जांच दायरे में है। ईडी ने समन भेजकर 24 दिसंबर को रांची जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। मालूम हो कि कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाने में कोलकाता से ₹50 लाख मामले में गिरफ्तार झारखंड के 3 विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ ,राजेश कच्छप के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को ईडी ने बीते नवंबर माह में टेकओवर किया था। कांग्रेस के तीनों विधायक के विरुद्ध अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को जीरो एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि झारखंड में हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रहे सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। केस टेकओवर करते हुए ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही थी।

आयकर विभाग की भी हो रही है हो चुकी है छापेमारी

विधायक अनूप सिंह के रांची, पटना, बेरमो स्थित ठिकानों पर पिछले महीने ही आयकर कि सघन छापेमारी हुई थी। आयकर विभाग को उनके ठिकानों से कर चोरी के कई दस्तावेज मिले थे। जिस संबंध में पूछताछ के लिए अनूप सिंह को आयकर विभाग के दफ्तर में भी बुलाया गया था। वही अनूप सिंह ने दावा किया था कि उन्होंने कोई कर चोरी नहीं की। हर सवालों का जवाब देने के लिए वो तैयार है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...