जमशेदपुर: झारखंड में ED ने एक बार फिर दबिश दी है। ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के घर ईडी ने दबिश दी है। मंगलवार की सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारियो ने रांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और हरियाणा स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।

इस दौरान सीआरपीएफ के जवान की तैनाती है। सर्किट हाउस एरिया स्थित इंजीनियर वीरेंद्र राम के घर पर सुबह 6 बजे एक दर्जन अधिकारी पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। घर के आस-पास सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर जाने और बाहर आने की इजाजत नहीं है। जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस के अलावा मांगों क्षेत्र में उनके आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि 2019 में ढाई करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। वीरेंद्र नाम का संबंध झारखंड के कई बड़े राजनेताओं के साथ भी बताया जा रहा है। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ निकल कर आया है इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल ईडी के अधिकारियों से किसी भी तरह की अभी कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। माना जा रहा है कि एक दिन से ज्यादा वक्त तक ईडी की यह कार्रवाई चल सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...