इंडियन रेलवे : धनबाद से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब धनबाद से पटना जाना आसान हो गया है. ट्रेन संख्या (13331) और (13332) धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सातों दिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चला करती थी. इस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च, 2023 से प्रभावी हो जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. दूसरी ओर, प्री नॉन इंटरलिंकिंग कार्य होने के कारण 13 से 19 मार्च तक कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

13 से 19 मार्च तक कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रेलवे की ओर से 13 से 19 मार्च, 2023 तक निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सराई गांव में चलने वाले प्री -एनआई वर्क के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा.

  • 13 मार्च को ट्रेन संख्या (13025) हावड़ा – भोपाल गढ़वा रोड- चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी
  • 13 मार्च को ट्रेन संख्या (19608) मदार जंक्शन- कोलकाता मार्ग को परिवर्तित कर कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – गढ़वा रोड होकर चलायी जायेगी

15 मार्च को इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित

  • 15 मार्च को ट्रेन संख्या (13026) भोपाल – हावड़ा को कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर चलाया जायेगा
  • 15 मार्च को ट्रेन संख्या (19413) अहमदाबाद- कोलकाता मार्ग परिवर्तित कर कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर चलेगी।
  • 16 और 18 मार्च को इन रूट पर चलेंगी ट्रेनें
  • 16 मार्च को ट्रेन संख्या (19607) कोलकाता- मदार जंक्शन मार्ग से परिवर्तित होकर गढ़वा रोड-चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी और
  • 18 मार्च को ट्रेन संख्या (19414) कोलकाता- अहमदाबाद मार्ग परिवर्तित कर गढ़वा रोड- चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...