भूकंप आया, दीवारें हिलीं… लेकिन डॉक्टर नहीं डरे! ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी और मौत के बीच बजा हौसले का सायरन

भूकंप आया, दीवारें हिलीं… लेकिन डॉक्टर नहीं डरे! ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी और मौत के बीच बजा हौसले का सायरन
नई दिल्ली/मॉस्को। रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने जहां लोगों की रूह कंपा दी, वहीं एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में चल रही सर्जरी के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने दुनियाभर के लोगों को भावुक कर दिया। झटकों से कांपता ऑपरेशन थिएटर, लेकिन डॉक्टरों का हौसला नहीं डिगा — उन्होंने जिंदगी बचाने की लड़ाई को बीच में नहीं छोड़ा।
वायरल हुआ वीडियो, झटकों के बीच भी नहीं थमे डॉक्टर
एक वायरल CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही भूकंप के झटके शुरू हुए, पूरे ओटी की चीजें हिलने लगीं। लेकिन वहां मौजूद सर्जनों की टीम ने एक पल के लिए भी ऑपरेशन रोका नहीं। मरीज की हालत स्थिर बनी रहे, इसके लिए डॉक्टर पूरी गंभीरता से डटे रहे।
यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @RT_com हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर बहादुरी को सलाम
नेटिजन्स ने डॉक्टर्स की इस हिम्मत की दिल खोलकर तारीफ की है:
एक यूजर ने लिखा, “सलाम है इन डॉक्टरों को… जो भूकंप में भी डटे रहे।”
दूसरे ने कहा, “कल्पना कीजिए कि आप इतिहास के छठे सबसे बड़े भूकंप के दौरान ऑपरेशन टेबल पर हों!”
मरीज सुरक्षित, मंत्रालय ने की पुष्टि
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि सर्जरी सफल रही और मरीज पूरी तरह सुरक्षित है। यह घटना कमचटका क्षेत्र की बताई जा रही है, जो भूकंप की तीव्रता का केंद्र भी माना जा रहा है।
जब प्रोफेशनलिज़्म बना जिंदगी की ढाल
जहां ज़रा सी हलचल में लोग घबरा जाते हैं, वहीं इन डॉक्टरों ने शांति, समर्पण और साहस से साबित कर दिया कि चिकित्सा केवल प्रोफेशन नहीं, एक मिशन है। यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों को प्रेरित भी कर रहा है।