झारखंड : बूढ़ापहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, दो किलो IED बम बरामद

झारखंड के बूढ़ापहाड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुसिल और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो आईईडी बम बरामद किया है.

नीरज कुमार के नेतृत्व में चली ऑपरेशन

सीआरपीफ 172 बटालियन और गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी. इसी के दौरान तुमेरा और खपरी महुआ गांव के बीच जंगल में एक संदिग्ध तार दिखाई दिया. इस तार के साथ साथ चलते हुए जवानों ने सावधानी बरतते हुए तार के जुड़े हुए स्थान तक पहुंचे. धीरे-धीरे तार से जुड़े दो आईईडी बम मिट्टी में दबे हुए पाए गये.

जंगल में ही डिफ्यूज किया गया बम

इसके बाद सुरक्षा बलों ने डीएसएमडी की मदद से एक लगभग ढाई किलो और एक किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया. साथ में कोडेक्स वायर, डिटोनेटर, एक देसी पिस्टल को भी सुरक्षा बलों ने मौके से बरामद किया. फिर सीआरपीएफ ने अपने बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम को बुलाया और उनके द्वारा दोनों बमों को जंगल में ही डिफ्यूज किया गया. इन बम को नक्सलियों के द्वारा लगाया गया था ताकि समय पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

Related Articles