धार्मिक कर्मकांड के दौरान बड़ा हादसा

गुमला । झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से दुर्गा नवमी के अवसर पर बकरे की पूजापाठ के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।  घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पूजा का उत्साह मातम में बदल गया।

बताया जा रहा है कि गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में परंपरा अनुसार बकरों की पूजा की जा रही थी। दो बकरों की पूजा के बाद बलि दी जा चुकी थी। तीसरे बकरे की बलि के लिए जैसे ही बलवा से बकरे को लाया गया,ये घटना घट गई। इससे पूजा स्थल पर कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज किया है। इस संबंध में थाना में FIR दर्ज की जाएगी। इस हादसे के बाद गांव के लोग हतप्रभ हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles