झारखंड : स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं के छात्र की अचानक मौत…हार्ट अटैक की संभावना, परिजनों ने उठाए सवाल

Sudden death of a 9th standard student while studying in school... possibility of heart attack, family members raised questions

रामगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. जहां 9वीं कक्षा का छात्र  अमोल कुमार की मौत हार्ट अटैक से हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  15 वर्षीय अमोल कुमार प्रार्थना सभा शुरू होने से ठीक पहले अचानक क्लासरूम के बाहर बेहोश होकर गिर गया. जिससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. फिर स्कूल के प्राचार्य प्रवीण और बाकी शिक्षक वहां पहुंचे और उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.

वहीं अमोल की गंभीर हालत देखते हुए रांची रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने तुरंत रामगढ़ थाना और परिजनों को दी.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई पोस्टमार्टम

रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जहां डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार पंडित और डॉ संतोष कुमार शामिल थे. मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही अमोल का पोस्टमार्टम किया गया.

जहां सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अमोल की मौत हार्ट अटैक से हुई है. साथ ही बताया कि अमोल पहले से ह्दय रोग से ग्रासित था. जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी और इलाज भी नहीं हो सका है इस वजह से उसे हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.

परिजनों की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

इधर, इस घटना के बाद स्कूल प्राचार्य ने बयान दिया कि अमोल हर रोज सुबह जिम जाता था और सोमवार को बिना नाशता किये ही स्कूल आया था. तीसरी मंजिल पर क्लासरूप जाते समय ही वह बेहोश होकर गिर गया था.

वहीं अमोल के परिजनों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. परिवार वालों का कहना है कि अमोल सुबह नाशता कर स्कूल गया था और वह पूरी तरह स्वस्थ था. अमोल के चाचा राजकुमार कुशवाहा का कहना है कि उसकी मौत संदिग्ध हुई है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Related Articles