डुमरी। डुमरी का विधायक कौन? फैसला आज दोपहर तक सामने आ जायेगा। वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। डुमरी में छह प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती शुरू हुई। कुल 24 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी। 1 से से 2 बजे के बीच नतीजे सामने आ जाने की उम्मीद है। मतगणना केंद्र के भीतर 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

9 बजे से मतगणना का रुझान आना शुरू हो जायेगा। 24 राउंड में पूरी मतगणना होगी, वहीं प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी। मतगणना हॉल में इसके लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा। एक आरओ का टेबल होगा, जिस पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

इस चुनाव में झारखंड की मंत्री बेबी देवी की किस्मत दांव पर है। झामुमो ने बेबी देवी की जीत में पूरी ताकत झोंक दी थी, वहीं एनडीए समर्थित यशोदा देवा आजसू से प्रत्याशी है। राजनीतिक दावेदार दोनों के बीच सीधा मुकाबला बता रहे हैं। हालांकि तीन निर्दलीय कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी और रोशन तुरी के अलावे एआईएमएआई के अब्दुल मोबिन खेल बिगाड़ सकते हैं।

आपको पांच सितंबर को यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान के बाद सभी 373 बूथों का ईवीएम वज्रगृह में जमा किया गया था।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...