डुमरी। डुमरी उपचुनाव में उलटफेर का दौर जारी है। पिछले कई राउंड की गिनती में आगे चल रही यशोदा देवी 18वें राउंड की गिनती में पिछड़ गयी है। 18वें राउंड में बेबी देवी को 72042 वोट मिला है. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 65,506 वोट मिले हैं। 18वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 6536 वोट से आगे चल रही हैं। इससे पहले 14वें राउंड में यशोदा देवी लगातार आगे चल रही है। लेकिन 15वें राउंड के बाद बाजी पलट गयी।

आपको बता दें कि इस चुनाव परिणाम से यह बात तय हो जाएगी कि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं। डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और राजग समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच ही है।

17वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 4043 वोट से आगे चल रही हैं. 17वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 66,708 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 62,665 वोट मिले हैं.

16 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे हो गई हैं. 16 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 61,572 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 59,125 वोट मिले हैं.

15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे कर दिया है. 1561 वोट से पीछे हुई है. 15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 57,339 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55,778 मिले हैं.

14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे चल रही हैं. लगातार यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 14 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 52419 वोट मिले तो एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 52731 वोट मिले है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...