झारखंड : हजारीबाग में नर कंकाल मिलने से हड़कंप…इंसानी मांस के टुकड़े भी मिले…छानबीन में जुटी पुलिस

हजारीबाग में नर कंकाल मिला है. इचाक प्रखंड अंतर्गत लोटवा डैम से प्लास्टिक के बोरे में बंद नर कंकाल बरामद हुआ है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लोटवा डैम में मछली पकड़े रहे स्थानीय लोगों को यह कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक के बोरे में मानव खोपड़ी, पैर की हड्डियां और कंकाल के अन्य टुकड़े मिले हैं. बोरे में पत्थर भी भरा हुआ था.
आशंका जताई जा रही है कि शव को डुबाने की नीयत से उसमें पत्थर बांध दिया गया होगा. पुलिस तुरंत मामले की तहकीकात में जुट गई है.
नर कंकाल का पोस्टमॉर्टम होगा
बताया जा रहा है कि बुधवार को कुछ युवक लोटवा डैम में मछली पकड़ने गए थे तभी उनकी बंसी के कांटे में प्लास्टिक की बोरी फंस गई. जब बोरी को किनारे लाया गया तो उसमें नर कंकाल मिला.
स्थानीय युवकों ने तुरंत इस बात की सूचना इचाक थाना को दी.
इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शव 2-3 माह पुराना है. दावा है कि नर कंकाल के साथ कुछ मांस के टुकड़े भी मिले हैं.
फिलहाल इस नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मृतक की शिनाख्त होना सबसे बड़ी चुनौती
मुश्किल के सामने सबसे बड़ी चुनौती नर कंकाल की शिनाख्त करने की है.
यहीं से केस का पहला सिरा खुलेगा. जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक केस आगे नहीं बढ़ेगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह बात भी स्पष्ट होगी कि अमूक व्यक्ति की मौत कैसे हुई है?
पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ये भी पता लगाना है कि मृतक पुरुष है या महिला.