डीएसपी की पत्नी ने दे दी जान, पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले में मिला शव, पुलिस ने जांच की शुरू

DSP's wife committed suicide, body found in government bungalow in police line, police started investigation

Police News: पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब डीएसपी की पत्नी ने अपनी जान दे दी। घटना पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास का है। डीएसपी की पत्नी नितेश सिंह का शव पंखे से लटका मिला है।

 

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एसीपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह घटना के वक्त अपने आवास पर अकेली थी। मुकेश प्रताप सिंह सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

जानकारी के मुताबिक नितेश सिंह पिछले कई महीनो से तनाव में थी। पुलिस ने जांच के लिए एसीपी की पत्नी का मोबाइल फोन, डायरी और कई अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शाम 4 बजे पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन स्थित ट्रांसिट हॉस्टल में एक अफसर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है।

 

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एसीपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह फंदे पर लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है, वही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजनों से पूछताछ के बाद इस मामले में कुछ और खुलासा हो सकता है।

Related Articles