DSP साहब! तुरंत इसको शो कॉज नोटिस कीजिये, थाना प्रभारी की शिकायत सुन गुस्साये एसपी, बोले, आपका जवाब बिल्कुल भी…

DSP sir! Immediately notice this show cause, SP got angry after hearing the complaint of the station in-charge, said, your answer is not at all...

IPS Ajeet Pitar Dungdung: ….DSP साहब! तुरंत थाना प्रभारी को नोटिस जारी करें, इनका जवाब बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है। । जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रिखिया थाना क्षेत्र से एक के बाद एक कई शिकायतें पहुंच गयी, जिस पर नाराज एसपी ने भरे कार्यक्रम में ही थाना प्रभारी पर बरसते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

 

दरअसल जिला के आरके मिशन सभागार में देवघर पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें एसपी भी पहुंचे। वहीं एसडीपीओ अशोक सिंह व डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने समस्याएं सुनी और उसके त्वरित निदान का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने तेवर तल्ख करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की क्लास लगाई।

 

रिखिया थाना क्षेत्र में नवोदय स्कूल में छात्रा की गंभीर शिकायत सामने आयी थी। वहीं विवाद और प्रताड़ना की भी कई शिकायतें पहुंची थी। सुनवाई के दौरान रिखिया थाना प्रभारी को लेकर आम लोगों ने जमकर शिकायत की। साथ ही लोगों ने उन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।

 

आम लोगों की शिकायत पर रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार के द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होने के बाद एसपी ने शोकॉज जारी करने का आदेश दिया। इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे ज्यादा शिकायत रिखिया थाना प्रभारी की सुनी गई, जिसको सुनने के बाद देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने तुरंत ही रिखिया थाना प्रभारी के खिलाफ शोकॉज जारी करने का आदेश दे दिया।

 

एसपी ने कहा कि वे थाना प्रभारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने तुरंत ही शोकॉज करने का निर्देश दया। इस कार्यक्रम के माध्यम से देवघर एसपी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि अपराध पर नियंत्रण रखें। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि जब तक वो इस जिले के एसपी हैं, तब तक कोई थाना गैरकानूनी कामों में लिप्त नहीं रहेगा। उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदारी पूर्वक काम करने का निर्देश दिया।

Related Articles