DSP गिरफ्तार: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के मौत मामले में चचेरा भाई व DSP संदीपन गिरफ्तार, अब तक 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी, जानिये भाई पर क्या है आरोप

DSP arrested: Cousin and DSP Sandipan arrested in the death case of famous singer Zubeen Garg, 5 people arrested so far, find out what the brother is accused of.

Jubin Garg Death : मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को DSP और जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी अधिकारियों और आयोजकों पर हत्या की साजिश, लापरवाही और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया है।

 

संदीपन, उस वक्त जुबीन के साथ सिंगापुर में मौजूद थे, जब उनकी मौत हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, संदीपन से पिछले कई दिनों से पूछताछ की जा रही थी, और जांच में कई अहम सुराग मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, और उनके दो बैंड सदस्यों — शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत — को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

 

जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई थी?

19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति के लिए पहुंचे जुबीन गर्ग ने कार्यक्रम से एक दिन पहले वाटर एडवेंचर एक्टिविटी (स्कूबा डाइविंग) में हिस्सा लिया था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह एक दुर्घटनाजन्य मौत थी, लेकिन बाद में सामने आए बयानों और सबूतों ने मामले को हत्या की साजिश की ओर मोड़ दिया।

 

बैंडमेट का सनसनीखेज दावा

4 अक्टूबर को गिरफ्तार बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए। गोस्वामी ने दावा किया कि जुबीन को जहर दिया गया था, और यह सारा घटनाक्रम एक सुनियोजित साजिश के तहत हुआ।

गोस्वामी के मुताबिक —

• 19 सितंबर को सभी लोग याट पर गए थे, जिसे बाद में मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने नियंत्रित किया। उन्होंने ड्रिंक्स खुद सर्व किए और किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल नहीं होने दिया।

• जब जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हुई, तो शर्मा ने चिल्लाकर कहा, “जाबो दे, जाबो दे (जाने दो, जाने दो)।”

• जुबीन एक प्रशिक्षित तैराक थे, जिन्होंने बाकी सदस्यों को भी तैरना सिखाया था। इसलिए डूबने से मौत की संभावना नहीं है।

• शर्मा और आयोजक महंत ने मिलकर जुबीन को जहर दिया और साजिश को छिपाने के लिए सिंगापुर को चुना।

 

SIT की जांच में नए खुलासे

असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं और 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट परिवार को दी जाएगी, जबकि भारत में कराए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। विसरा सैंपल दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक लैब (CFSL) भेजे गए हैं ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।SIT सूत्रों ने बताया कि वीडियो सबूतों और मोबाइल रिकॉर्डिंग्स से यह स्पष्ट हुआ है कि जुबीन की मौत के वक्त याट पर मौजूद कुछ लोगों का व्यवहार संदिग्ध था।

Related Articles