झारखंड : मुहर्रम पर रांची में रहेगा ड्राई डे, शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक
Jharkhand: Ranchi will observe dry day on Muharram, sale of liquor completely banned

रांची: मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र रांची जिला प्रशासन ने 6 जुलाई 2025 (रविवार) को ड्राई डे घोषित किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इस दिन जिले की सभी शराब दुकानों, बार, क्लब, थोक बिक्री केंद्र (JSBCL), देशी-विदेशी शराब की विनिर्माण इकाइयों और उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसरों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ड्राई डे के दौरान किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री, आपूर्ति या उपभोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
प्रशासन ने सभी अनुज्ञाधारियों को अग्रिम सूचना देने और आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में खुदरा दुकानों को समय पर सील करने, गश्त बढ़ाने और अवैध शराब बिक्री पर नजर रखने के लिए छापेमारी करने को कहा गया है।
रांची ड्राई डे की घोषणा का उद्देश्य मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक सौहार्द और सामाजिक शांति बनाए रखना है। हर साल इस अवसर पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र ऐसे एहतियाती कदम उठाए जाते हैं, ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।