….और शराबी हेडमास्टर साहब लुंगी-गंजी में ही पहुंच गये स्कूल, शिक्षिका से की अश्लील हरकत, बच्चों को पढ़ाई छुड़वा करने लगे डांस

मुजफ्फरपुर। शराब का नशा जब सर पर चढ़ता है, तो कहां ख्याल रहता है कि घर पर हैं कि स्कूल में…। ऐसा ही कुछ मामला हो गया बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हेडमास्टर के साथ। शराब के नशे में बेसुध हेडमास्टर लुंगी पहनकर ही स्कूल चले आये और ठाठ से कुर्सी पर बैठ गये। हेडमास्टर का नाम उमेश ठाकु है। उमेश ठाकुर पहाड़पुर में मिडिल स्कूल का हेडमास्टर है.।

शराब के नशे में टुन्न मास्टरजी ना सिर्फ लुंगी पहनकर स्कूल पहुंच गये, बल्कि स्कूल के बच्चों के साथ डांस करना भी शुरू कर दिया। हद तो तब हो गयी, जब स्कूल की शिक्षिका के साथ गंदी-गंदी हरकतें भी हेडमास्टर ने की। जानकरी नशे में धुत उमेश ठाकुर गंजी-बनियान पहनकर स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका के साथ अश्र्लील हरकतें करनी शुरू कर दी, जिसके बाद स्कूल में पढ़ रहे छात्रों ने गांव वालों को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद गांव वाले ने उन्हें स्कूल में ही पकड़कर रखा और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंचकर हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है। गांववालों के मुताबिक, यह पहली दफा नहीं है जब हेडमास्टर उमेश ठाकुर शराब पीकर स्कूल आए हों। इससे पहले भी वो शराब के नशे में स्कूल पहुंच जाते थे। गांववाले ने उन्हें हजार बार समझाया लेकिन उन्होंने यह चीज जारी रखी।
आखिर में वो शिक्षिका के साथ गंदी हरकतें करने पर जब उतारू हुए, तो ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सहन बेगम ने सकरा थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी है. वार्ड सदस्य ने पुलिस को बताया कि लोगों ने उन्हें चारदीवारी के भीतर घेरकर रखा और पुलिस को सौंप दिया