महाराष्ट्र के नागपुर में चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पती मंदिर (कानोलीबारा) और हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) इन मंदिरों में अब आपत्तिजनक कपड़े पहनने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवट ने कहा कि मंदिर के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि कटी फटी जीन्स, स्कर्ट जैसै आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं।

मंदिर ट्रस्ट का कहना है की उनका उद्देश्य सिर्फ अपनी संस्कृति की रक्षा करना है और मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखना है।

हालांकि पहले भी कई मंदिरो में इस तरह के प्रयास किए गए है । लेकिन कई जगह भक्तो का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया तो कही मंदिर प्रशासन ने खुद ही यह आदेश वापास ले लिया।

मंदिर संघ ने महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया है की सरकार के नियंत्रण वाले सभी मंदिरो मे ये नियम को लागू करना चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...