1 करोड़ का ईनामी खूंखार नक्सली गणेश मारा गया: जवानों ने ज्वाइंट इनकाउंटर में सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश सहित चार नक्सलियों को किया ढेर, 1.1 करोड़ था ईनाम, काफी हथियार भी मिले

Dreaded Naxalite Ganesh, carrying a bounty of 1 crore, killed: Soldiers killed four Naxalites, including Central Committee member Ganesh, in a joint encounter; the reward was 1.1 crore, and a large number of weapons were also recovered.

Naxal Encounter: देश के खूंखार नक्सलियों में से एक गणेश उईके इनकाउंटर में ढेर हो गया है। गणेश उईके के साथ चार अन्य नक्सली भी मारे गये हैं। नक्सलियों का टॉप लीडर गणेश उईके पर 1 करोड़ से ज्यादा का ईनाम था। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र में गणेश ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। जवानों के साथ नक्सलियों की ये इनकाउंटर ओडिशा के कंधमाल जिले में हुई है। जहां सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कमेटी के सदस्य और शीर्ष नक्सली नेता गणेश उइके समेत चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

 

गणेश उइके पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था और वह तीन दशकों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। यह मुठभेड़ कंधमाल जिले के गंजम सीमा से सटे राम्पा इलाके के जंगलों में हुई, जहां लंबे समय से नक्सली गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गणेश उइके ओडिशा में नक्सली संगठन का प्रमुख रणनीतिक चेहरा माना जाता था और वह लंबे समय से सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

 

हिड़मा के बाद और दूसरा खूंखार मिलिट्री लीडर था। उस पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कुल 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गणेश उइके पिछले तीन दशकों से नक्सली आंदोलन से जुड़ा हुआ था और बस्तर सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में उसकी भूमिका रही थी।

 

सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि कंधमाल जिले के जंगल क्षेत्र में चार सशस्त्र नक्सली छिपे हुए हैं। इस इनपुट के आधार पर ओडिशा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सली गणेश उइके भी शामिल था, जिसकी पहचान मौके पर ही कर ली गई।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य तीन नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

 

गणेश उइके को नक्सली संगठन में एक कुशल रणनीतिकार और हार्डकोर कमांडर माना जाता था। उसने अपने तीन दशक लंबे नक्सली करियर में कई हमलों, सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किए गए हमलों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को अंजाम दिया था। बस्तर क्षेत्र में उसकी सक्रियता के कारण वह सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में लंबे समय से शामिल था।

Related Articles