होली पर डबल खुशी: हेमंत सरकार के इस आदेश से राज्यकर्मियों की खुशियां हो गयी डबल, अब बेफिक्र होकर मनाईये होली …
Double happiness on Holi: This order of Hemant government has doubled the happiness of the state employees, now celebrate Holi without any worry...

Holiday Order: होली पर इस बार कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गयी। हेमंत सरकार ने इस बार होली पर दो दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। पहले 14 मार्च को ही सिर्फ छुट्टी थी, लेकिन अब 14 मार्च के साथ-साथ 15 मार्च को भी छुट्टी घोषित कर दी गयी है।
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कार्मिक विभाग के इस आदेश के बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों की हो जायेगी। सरकार के संयुक्त सचिव आसिफ हसन की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल पहले सिर्फ शुक्रवार यानि 14 मार्च को ही छुट्टी का आदेश था, लेकिन इस बार होली दो दिन 14 और 15 मार्च दोनों दिन मनाया जाना है। लिहाजा दो तारीखों में होली का त्योहार देखकर राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 14 मार्च 2025 के साथ-साथ 15 मार्च 2025 को भी छुट्टी रहेगी।
यहां देखें आदेश…