रांची: शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग सोसाइटी में कैंप लगाएगा। इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पहले सप्ताह में यानी 9 नवंबर से 15 नवंबर तक सभी अपार्टमेंट और सोसाइटी में सप्ताहिक कैंप लगाया जाएगा। इसके माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ-साथ किसी भी तरह की अशुद्धि को दुरुस्त कराया जा सकेगा। इसके बाद 5 जनवरी को नए वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 16 नवंबर से 22 नवंबर तक सभी सरकारी गैर सरकारी प्लस टू स्कूलों में कैंप लगाया जाएगा। स्कूलों में कैंप लगाकर 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज किया जाएगा। वहीं तीसरे सप्ताह में यानी 23 नवंबर से 29 नवंबर तक सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में कैंप लगाकर युवाओं को वोटर बनाया जाएग।

नए वोटर लिस्ट का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा, जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने आंकड़ों के अनुसार राज्य में मतदाताओं की संख्या वर्तमान में दो करोड़ 39लाख 89 हजार 195 मतदाता हैं। जबकि अनुमानित जनसंख्या 4 करोड़ 14 लाख 71 हजार 111 है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...