“पता नहीं किस नक्षत्र में केंद्र में बनी सरकार” हेमंत सोरेन ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले, कोविड वैक्सीन का खामियाजा भुगत रहा देश
"I don't know under what constellation the central government was formed," Hemant Soren said, targeting the central government, saying the country is suffering the consequences of the Covid vaccine.

Jharkhand Viral Audio : कांग्रेस विधायक ममता देवी के कथित वायरल ऑडियो पर हंगामा मचा है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन में ऑडियो का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाते हुए मंत्री इरफान अंसारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और जांच की मांग की। इधर, ममता देवी ने ऑडियो को फर्जी बताया, जबकि कांग्रेस के विधायक जय मंगल सिंह ने भी उनका बचाव किया।
बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि उनके पास वह ऑडियो मौजूद है, जिसमें कांग्रेस विधायक ममता देवी अपनी ही पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से बातचीत में यह आरोप लगाती सुनाई दे रही हैं कि नर्सिंग कॉलेज को NOC देने के बदले 5 लाख रुपये कमीशन लिया गया, लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और सदन को तत्काल इसकी जांच करवानी चाहिए।
ममता देवी ने वायरल ऑडियो को बताया फर्जी
विपक्ष के आरोपों के बीच कांग्रेस विधायक ममता देवी ने खुद आगे आकर इस कथित ऑडियो को पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए जिस तरह से इस बातचीत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, वैसा कुछ भी कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में नहीं हुआ था। उन्होंने साफ कहा कि—
“पैसे के लेनदेन का कोई मामला नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है।”ममता देवी ने कहा कि कथित ऑडियो क्लिप उनकी आवाज नहीं है और इसे राजनीतिक साजिश के तहत फैलाया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह ने किया बचाव
इस विवाद में कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप भी ममता देवी के बचाव में खुलकर सामने आए। उन्होंने कहा कि—कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वह स्वयं मौजूद थे।बैठक में किसी भी प्रकार के पैसों के लेनदेन, कमीशन या नर्सिंग कॉलेज के लिए 5 लाख रुपये दिए जाने की कोई चर्चा नहीं हुई।विपक्ष विषय को तोड़-मरोड़कर सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल ऑडियो पर आधारित आरोपों में कोई तथ्य नहीं है।
कांग्रेस हाईकमान हुआ अलर्ट, प्रभारी ने मांगा जवाब
मामला मीडिया में आने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। पार्टी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने ममता देवी और प्रदेश नेतृत्व से विस्तृत रिपोर्ट और स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी इस बात की जांच कर रही है कि ऑडियो फर्जी है या किसी ने आंतरिक राजनीति के तहत इसे वायरल कराया।
सदन में बढ़ा सियासी तनाव
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों के बाद सदन में तीखी नोकझोंक देखी गई। मरांडी ने कहा कि—“अगर मंत्री पर 5 लाख रुपये कमीशन लेने का आरोप है, तो यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है। विधानसभा को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”उन्होंने अध्यक्ष से मामले को विशेषाधिकार समिति या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की।


















