Donald Trump ने F-47 फाइटर जेट बनाने का किया ऐलान, 2030 तक अमेरिकी वायुसेना में होगा शामिल

ई दिल्‍ली। जब से Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तभी से वो अमेरिका को और मजबूत देश बनाने के के लिए अपनी प्रतिबद्धता कई बार जाहिर कर चुके हैं। इमीग्रेशन से जुड़े कड़े फैसले लेने के बाद अब डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिकी वायुसेना को सबसे मजबूत बनाने जा रहे हैं।

इसी कड़ी में अब Donald Trump ने छठी जनरेशन के सबसे हाईटेक और खतरनाक फाइटर जेट F-47 को बनाने का फैसला किया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग कंपनी यूएस एयरफोर्स के लिए F-47 बनाने का यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट 20 अरब अमेरिकी डॉलर में मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2030 में यह मोस्‍ट एडवांस्‍ड फाइटर जेट वायुसेना में शामिल हो जाएगा।

F-22 को रिप्‍लेस कर देगा F-47 फाइटर जेट
स्‍टील्‍थ वॉर प्‍लेन एफ 22 करीब दो दशक से अमेरिकी वायुसेना को ताकत दे रहा है, लेकिन F-47 फाइटर जेट को बनाने का उद्देश्‍य एफ 22 को रिप्‍लेस करने का है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक अगली पीढ़ी का यह फाइटर प्‍लेन वायुसेना की अभी तक की क्षमता से बहुत आगे का होगा। बता दें कि चीन के साथ बढ़ते नए टेंशन के बीच इस नए फाइटर प्‍लेन को बनाने का फैसला किया गया है।

F-47 फाइटर प्‍लेन की खूबियों को लेकर क्‍या बोले ट्रंप
Donald Trump ने F-47 फाइटर प्‍लेन को बनाने का कॉन्‍ट्रैक्‍ट बोइंग को दिए जाने की जानकारी देने के साथ ही इस प्‍लेन की खासियतों को लेकर बहुत कुछ कहा। ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस फाइटर जेट में ऐसे फीचर्स होंगे, जो पूरी दुनिया ने कभी नहीं देखे होंगे। स्‍पीड से लेकर पेलोड और बिना क्रू के ड्रोंस के साथ वॉरजोन में काम करने की जैसी क्षमता F-47 प्‍लेन में होगी, वो दुनिया के किसी फाइटर जेट में नहीं है।Bank Holidays in April: 1 से 30 अप्रैल के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंकों की पूरी छुट्टी लिस्ट

Related Articles