स्वास्थ्य उपकेंद्र तक डॉक्टर की होगी तैनाती, सदर अस्पताल,108 एंबुलेंस, ममता वाहन को दुरुस्त करने का DC ने दिया निर्देश

धनबाद । जिले के उपायुक्त ने डीआरडीए सभागार में समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग को 108 एम्बुलेंस पर रिव्यु करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आए दिन एंबुलेंस की सर्विस खराब होने के कारण कई समस्याएं एवं शिकायतें सामने आती हैं। इसलिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार एंबुलेंस की स्थिति पर समीक्षा करें।

साथ ही यह कोशिश भी करें कि समय पर आवश्यक मरीजों को एंबुलेंस मुहैया कराई जा सके। एंबुलेंस के साथ-साथ ममता वाहन के प्रयोग भी सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

सदर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की रखी मांग

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर ने सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने हेतु कई मशीनों की मांग की, जिसे उपायुक्त द्वारा जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जितने भी स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्र हैं वह प्रतिदिन समय से खुले एवं वहां डॉक्टर आवश्यक मौजूद रहे। जितने भी सहिया हैं उन्हें समय पर इंसेंटिव दे, ताकि कार्य करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी सरकारी भवनों में संचालित शौचालय, पेयजल, विद्युत एवं अप्रोच रोड की स्थिति 15 नवंबर तक सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिया।

Related Articles