क्या आपके फोन की कॉल स्क्रीन ने अचानक बदला रूप? जानिए कैसे वापस लाएं वो पुराना डिज़ाइन जो सबको भाता था!”

क्या आपके फोन की कॉल स्क्रीन में भी अचानक बदलाव आ गया है? कई एंड्रॉयड यूजर्स ने महसूस किया है कि उनके कॉलर आईडी का लुक अब पहले जैसा नहीं रहा। यह बदलाव Google द्वारा Android 16 के साथ लाए गए नए Material 3 Expressive Redesign के कारण हुआ है।
हालांकि यह नया डिजाइन कई लोगों को आकर्षक लग रहा है, लेकिन ऐसे भी यूजर्स हैं जो पुराने, क्लासिक और परिचित डायलर इंटरफेस को मिस कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो घबराइए मत! हम आपको बताएंगे कि कैसे कुछ आसान स्टेप्स से आप वापस ला सकते हैं अपना पुराना कॉल स्क्रीन डिज़ाइन।
कैसे वापस पाएं पुराना कॉलर इंटरफेस?
अपने फोन की Settings में जाएं।
Apps या See all apps विकल्प चुनें।
लिस्ट में से Phone या Dialer ऐप को ढूंढ़कर सेलेक्ट करें।
ऐप डिटेल्स पेज के ऊपर दाईं तरफ मौजूद थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करें।
यहां आपको मिलेगा Uninstall updates का विकल्प, जिस पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपका फोन Google Phone ऐप के फैक्ट्री वर्जन पर लौट आएगा और पुराना, जान-पहचान वाला कॉल इंटरफेस वापस आ जाएगा।
ध्यान रखें:
अपडेट अनइंस्टॉल करते समय आपकी कॉल हिस्ट्री या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं, इसलिए पहले बैकअप जरूर बना लें।
भविष्य में ऐप अपने आप अपडेट न हो, इसके लिए Google Play Store में जाकर Auto-Update डिसेबल कर दें।
नए अपडेट के लिए समय-समय पर मैन्युअल अपडेट करें।
तो अगर आपको भी अपने फोन की कॉल स्क्रीन का नया लुक पसंद नहीं आ रहा, तो ये आसान ट्रिक आपके लिए है।