क्या आप जाते हैं? Flight में बदल गये हैं हैंड बैगेज के नियम, जानिए क्या हुए प्रमुख बदलाव!
हाल ही में हुए एक बदलाव में ब्यूरो ऑफ सीविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने विमान में हैंड बैगेज के नए नियम लागू किये हैं। मीडिया रिपोर्ट में किये गये दावों के अनुसार अब पहले के मुकाबले एयरपोर्ट कहीं ज्यादा व्यस्त होने लगे हैं, यानी अब यात्री ट्रेन के बजाए विमान से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसलिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए नए नियमों को लागू करने का फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि नए हैंड बैगेज नियमों को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ही लागू किया गया है।
आइए जान लेते हैं, BCAS और CISF द्वारा फ्लाईट में हैंड बैगेज से जुड़े लागू किये गये नए नियमों के बारे में –
1. एक यात्री एक बैग
नए नियमानुसार अब फ्लाईट में हर एक यात्री को सिर्फ एक हैंड बैगेज ही लेकर जाने की अनुमति होगी। यह नियम घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर ही लागू होगा। अगर किसी यात्री के पास एक से ज्यादा बैगे है तो उसे वह अतिरिक्त बैग चेकइन में डालना पड़ेगा।
2. अलग-अलग श्रेणियों के लिए वजन की सीमा
विमान में आप किस श्रेणी (Class) से सफर कर रहे हैं, उस पर आपके हैंड बैगेज का वजन निर्भर करेगा :-
इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी : एक हैंडबैग का वजन 7 किग्रा से अधिक नहीं।
फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास : यात्री के पास 1 हैंडबैग होगा, जिसका वजन 10 किग्रा तक हो सकता है।
3. हैंड बैगेज का आकार
अब तक एयरपोर्ट पर हैंड बैग का आकार को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं किया जाता था लेकिन अब हैंड बैगेज का आकार भी काफी महत्वपूर्ण होगा :
- ऊंचाई – 55 सेमी (21.6 इंच)
- लंबाई – 40 सेमी (15.7 इंच)
- चौड़ाई – 20 सेमी (7.8 इंच)
सुरक्षा जांच में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए हैंड बैगेज का चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
4. कब से लागू
हैंड बैगेज से संबंधित नए नियम लागू हो चुके हैं। 2 मई 2024 के बाद जिन यात्रियों ने भी अपनी टिकट बुक करवायी होगी, उन सभी यात्रियों को हैंड बैगेज की संख्या, वजन और आकार से संबंधित नए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिन यात्रियों ने 2 मई 2024 से पहले फ्लाईट की अपनी टिकट बुक की थी, उन्हें हैंड बैगेज के वजन में थोड़ी छूट दी जाएगी जिनके बारे में आगे जानकारी दी जा रही है –
- इकोनॉमी क्लास के एक यात्री 8 किग्रा तक वजन लेकर जा सकते हैं।
- प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के यात्री 10 किग्रा तक वजन लेकर जा सकते हैं।
- फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्री 12 किग्रा का वजन लेकर जा सकते हैं।
Times of India की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैंड बैगेज से संबंधित नए नियमों को लागू करने का मुख्य उद्देश्य सिक्योरिटी चेक प्वाएंट्स पर यात्रियों के बहाव में तेजी लाना है। अगर बैग कम होंगे, तो उनकी जांच व सिक्योरिटी चेक आदि का काम भी जल्दी पूरा किया जा सकेगा।
इससे एयरपोर्ट पर लगने वाली घंटों की लाइन से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और सभी काम समय पर तेजी के साथ पूरे हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट में यात्रियों को काफी सोच-समझकर यात्रा की अपनी पैकिंग करने की सलाह दी गयी है। खासतौर पर हैंड बैगेज का सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि आकार भी ध्यान में रखने की जरूरत है, ताकि एयरपोर्ट के नियमों का न तो उल्लंघन हो और न ही आपकी फ्लाईट छूटने जैसी कोई नौबत आए।नए साल में बना लें इन तीर्थ स्थलों पर जाने का प्लान हमेशा लगी रहती है भक्तों की भीड़