हजारीबाग। ….पहले घर आकर ले आने की बात करते थे, अब हटा दो. तुम्हारे इशारे पर नाचते हैं क्या?…विधायक अंबा प्रसाद और डीएसपी की तू-तू-मै-मै का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल शनिवार को रामगढ़ में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका की हत्या कर दी गई। घटना से बौखलायीं विधायक अंबा प्रसाद ने अपने सामने खड़े थाना प्रभारी और डीएसपी को खूब फटकार लगाई। झारखंड में बढ़ते अपराध के मामलों पर अब सत्ता पक्ष के विधायक ही सवाल खड़े करने लगे हैं। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने रामगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की नाराजगी बजट सत्र के पहले दिन उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी दिखी। विधायक ने इस हमले को खुद पर हमला बता दिया।

यहां देखे विडियो …..

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका की हत्या कर दी गई। प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी को अपराधियों ने करीब 10 गोली मारे। इस संगीन अपराध को तब अंजाम दिया गया, जब रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए थे। इस घटना ने प्रशासन की पोल खोल दी।

घटना के बाद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व विधायक योगेंद्र साव रामगढ़ पहुंचे और वहां मौजूद पदाधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। घटना से बौखलायीं विधायक अंबा प्रसाद ने अपने सामने खड़े थाना प्रभारी और डीएसपी को खूब फटकार लगाई। उन्होंने कहा सबको पता है कि गोली कहां से चलाई जा रही है और कौन चला रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो ही नहीं सकती क्योंकि यहां 60-40 रेशियों का खेल चल रहा है।

विधायक ने डीएसपी को कहा कि आप तो खुद डरपोक हैं, शाम होते ही अपराधियों के साथ चाय पीते हैं, दारू पीते हैं। अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव ने डीएसपी से कहा कि वो पैरवी से रामगढ़ आये हैं। सुनने के बाद डीएसपी भी ताव में आ गए। कह दिया कि लाए हैं तो हटा दीजिए। डीएसपी के जवाब पर योगेंद्र साव ने कहा कि पहले फोन करके ले आने कह रहे थे। अब हटाने की बात बोल रहे हो। वहीं अंबा प्रसाद ने भी कहा कि पहले घर आकर ले आने की बात करते थे, अब हटा दो। तुम्हारे इशारे पर नाचते हैं क्या?

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...