दिवाली धमाका! सरकार के 5 बड़े फैसले—सैलरी, बोनस और पेंशन में खुशियों की बारिश, जानिए किसे कितना फायदा
त्योहार से पहले केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी करोड़ों की सौगात

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुश करने वाला बड़ा पैकेज जारी किया है। भले ही 8वें वेतन आयोग पर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन सरकार ने पांच ऐसे बड़े ऐलान कर दिए हैं जिनसे 1 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इन घोषणाओं में शामिल हैं —
👉 महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी
👉 CGHS दरों में 15 साल बाद बड़ा बदलाव
👉 ग्रुप B और C कर्मचारियों को बोनस का ऐलान
👉 यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की समयसीमा में विस्तार
👉 पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा
सरकार का यह कदम बढ़ती महंगाई और स्वास्थ्य खर्च के बीच कर्मचारियों को राहत देने और ‘Ease of Living’ बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
DA में बढ़ोतरी से जेब होगी भारी
केंद्र ने 1 जुलाई 2025 से DA और DR में 3% की वृद्धि की घोषणा की है। इससे करीब 49 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। अब कुल DA 55% से बढ़कर 58% हो गया है।
15 साल बाद बदली CGHS दरें
केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दरों में बड़ा बदलाव किया गया है। नई दरें 13 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं। डिजिटल कार्ड और कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा से 46 लाख लोगों को राहत मिलेगी।
बोनस से बढ़ी त्योहार की रौनक
ग्रुप C और नॉन-गजेटेड ग्रुप B कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर ₹6,908 एड-हॉक बोनस मिलेगा। वहीं डाक विभाग के कर्मचारियों को 60 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा।
पेंशन स्कीम में सुधार और विस्तार
यूनिफाइड पेंशन स्कीम में अब और अधिक स्थायित्व और लाभ दिए जाएंगे। साथ ही इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से राहत
अब पेंशनर्स को बैंक जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की जरूरत नहीं—मोबाइल से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
दिवाली से पहले केंद्र सरकार का यह कदम न सिर्फ आर्थिक राहत का पैकेज है, बल्कि “खुशियों की रोशनी” से भरपूर तोहफा भी है।