Reels के चक्कर में तलाक: “सुहागरात कैसा मना…” रील्स वाली बीबी से परेशान पति पहुंचा महिला आयोग, पत्नी बोली, मेरे 50 हजार फॉलोअर्स, तुम्हे छोड़ दूंगी, पर Reel नहीं
Divorce due to Reels: "How did you celebrate your wedding night..." Troubled by the wife who has Reels, the husband reached the Women's Commission, the wife said, I have 50 thousand followers, I will leave you, but not Reels.

Wife Husband Realtion: Reels का क्रेज इन दिनों कई रिश्तों में दरार की वजह बनता जा रहा है। कई मामलों में तो ये तलाख की भी वजह है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी मोबाइल पर रील्स बनाना छोड़ने के बजाय अपने पति को छोड़ने को तैयार है। दावा है कि इसी रील्स के चक्कर में पति-पत्नी में रोज किचकिच होती है। मामला पटना के नौबतपुर इलाके का है। जहां पति-पत्नी के विवाद का मामला महिला आयोग पहुंच गया है।
रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद खड़ा हो गया कि शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही मामला तलाक तक पहुंच गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर महिला आयोग भी हैरान है। दरअसल दोनों की शादी इसी साल मई महीने में परिवार की सहमति से तय हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया को लेकर मतभेद सामने आने लगे।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भोजपुरी गानों पर रील्स बनाती है, जिससे उसे समाज और गांव में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पति का कहना है कि सगाई के समय ही उसे पता चला था कि लड़की रील्स बनाती है। उस वक्त उसने साफ कहा था कि गांव-घर में इस तरह की गतिविधियां ठीक नहीं मानी जातीं। उसने पत्नी से अनुरोध किया था कि वह रील्स बनाना छोड़ दे या फिर कम से कम भोजपुरी गानों पर रील्स न बनाए।
पति का दावा है कि रील्स की वजह से अनजान लोग उसे फोन करने लगे। कुछ लोग उसकी निजी जिंदगी, यहां तक कि सुहागरात को लेकर भी सवाल पूछने लगे, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया। पति ने बताया, “लड़के मुझे कॉल करते थे और पूछते थे कि भाभी का अगला रील कब आएगा। कुछ लोग तो हमारी निजी जिंदगी पर भी कमेंट करने लगे। यह सब देखकर मेरा गुस्सा बढ़ता चला गया।
” इसी गुस्से में उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया और साफ कह दिया कि अब वह उसे फोन नहीं देगा, चाहे उसे कोई भी सजा क्यों न मिल जाए।वहीं, पत्नी का पक्ष बिल्कुल अलग है। उसका कहना है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं और रील्स बनाना उसकी पहचान बन चुकी है। वह इससे पैसे भी कमाती है। पत्नी का कहना है, “मैं रील्स बनाना नहीं छोड़ूंगी। कमेंट्स आते हैं तो आने दो। मैं पति को छोड़ सकती हूं, लेकिन मोबाइल नहीं।” पत्नी का यह भी कहना है कि उसने पति को पहले ही बता दिया था कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।
विवाद बढ़ने के बाद मामला बिहार राज्य महिला आयोग तक पहुंचा। आयोग में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। आयोग की ओर से बताया गया कि दोनों के बीच फिलहाल अस्थायी समझौता कराया गया है। पति को निर्देश दिया गया है कि वह हर दूसरे दिन पत्नी को उसकी मां से बात करवाए। मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को तय की गई है।

















