धनबाद। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) तथा सीडी रेशियो में प्रगति करने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के बैंक अकाउंट को खोलने और उसके सत्यापन करने में बैंक विलंब न करें। बैंक अकाउंट नहीं खुलने के कारण सैंकड़ों छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए सीधे लाभुक के बैंक खाते में राशि भेजी जाती है। बैंक योजना की राशि लाभुक के किसी भी लोन अकाउंट में एडजस्ट नहीं करें। विशेषकर ऐसी शिकायतें पूर्वी टुंडी से प्राप्त हुई है। बैठक में पीएमईजीपी की समीक्षा करने के दौरान सभी बैंक को आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान एलडीएम श्री राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में सितंबर तिमाही तक फार्म क्रेडिट में जिले की उपलब्धि 78.47 प्रतिशत, क्रॉप लोन में 40.93%, कृषी क्षेत्र में 266.48 प्रतिशत, शिक्षा में 35.58%, हाउसिंग लोन में 33.70 प्रतिशत, प्रायोरिटी सेक्टर में 70.84%, नन प्रायरिटी सेक्टर में 64.80 प्रतिशत रही। जिले का सीडी रेशियो 31.54 प्रतिशत रहा। बैठक के दौरान डीडीसी ने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री स्वनिधि, एसएचजी बैंक लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में नाबार्ड क्रेडिट प्लान 2023 – 24 पुस्तिका का विमोचन किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जीएम डीआईसी दिलीप कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि अजय तिवारी, सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विधायक धनबाद के प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिन्हा, विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडेय तथा सभी बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...