झारखंड- अश्लील VIDEO का गंदा खेल, घूमने आये कपल को पकड़कर बनवाता था संबंध, फिर MMS बनाकर किया जाता था ब्लैकमेल, 3 आरोपी अरेस्ट
Jharkhand: A dirty game of pornographic videos, couples who came for a walk were caught and forced into sexual intercourse, then an MMS was made and they were blackmailed, 3 accused arrested.

Jharkhand Crime News : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ये गैंग टूरिस्ट जगहों पर घूमने आने वाले कपल या कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं को निशाना बनाता था। प्रेमी जोड़ों और कपल को ये गैंग पकड़कर कैमरे के सामने दोनों में शारीरिक संबंध बनवाता था और फिर mms बनाकर ब्लैकमेलिंग से पैसा वसूलता था। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा वाटर फॉल में ऐसी ही घटना हुई थी।
दरअसल स्कूली छात्रा अपनी लड़की दोस्त को लेकर वृदाहा फॉल गया था। वाटर फॉल घूमने के बाद वापसी के दौरान कुछ युवक उनके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए हथियार के दम पर भय दिखाकर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत की और उनका वीडियो बनाया। 18 दिसंबर को चंदवारा थाना क्षेत्र के निवासी ने तिलैया थाना पुलिस में इस मामले में आवेदन दिया था।
धमकी देकर ऑनलाइन पैसे मंगाये
पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को तिलैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गैंग ने लड़का-लड़के का संबंध बनाते वीडियो बना लिया और फिर धमकी देकर पैसे की डिमांड की। डर से लड़के ने दोस्त एवं रिश्तेदारों की मदद से 4,635 रूपये ऑनलाइन मंगवाये एवं उपलब्ध कराये। जिस स्कैनर में पैसा ट्रांसफर किया गया, उसमें नाम दशरथ कुमार लिखा दिख रहा था।
mms बनाकर ब्लैकमेलिंग
पैसा मिलने के बाद युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया गया। घर पहुंचने के बाद दोबारा उन आरोपियों ने धमकी देते हुए 5 हजार रूपये की और मांग की और नहीं देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गझंडी रोड पर एक नवनिर्मित शेड के आसपास देखे गये हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपना कृत्य स्वीकार किया है।
तीनों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया है. पुलिस इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बबलू यादव, राकेश कुमार उर्फ भखरू और अजीत कुमार के रूप में हुई हैं और तीनों अपराधी तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां कुरहा के रहने वाले हैं और गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।



















