महिला कांस्टेबल के साथ गंदी हरकत : अश्लील वीडियो के साथ महिला सिपाही का फोटो लगाकर किया वायरल, 5 लाख रुपये की डिमांड की थी

कानपुर। साइबर ठगों के निशाने पर इन दिनों पुलिसवाले हैं। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ में एक सीएएफ जवान का न्यूड वीडियो साइबर ठगों ने वायरल कर पैसे की डिमांड की थी, अब एक महिला सिपाही के साथ भी ऐसी ही घटना हुई है। महिला सिपाही की फोटो को अश्लील वीडियो के साथ जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में थाने में महिला कांस्टेबल ने मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि साइबर ठगों ने महिला सिपाही से 5 लाख रूपये की डिमांड की थी, पैसे नहीं देने पर साइबर ठगों ने ये कृत्य किया है। महिला सिपाही के मुताबिक, बीती सात जुलाई को उनके पास प्राइवेट मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने फोटो वायरल करने की धमकी दी और पांच लाख रुपए की डिमांड की। धमकी देने वाले ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखना चाहती हो तो रकम बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दो।

यही नहीं महिला सिपाही को 2 अन्य नंबरों से मिस्ड कॉल आई, जिस पर उन्होंने कॉल की तो वह गलत नंबर बताया जाने लगे। इसके बाद कई और नंबरों से फोन और मैसेज आने लगे। उन्होंने नाम पूछा और फिर अश्लील बाते करने लगे। उन्होंने बताया कि एक अन्य नंबर से कॉल आई तो उसने खुद को पुलिस विभाग से बताया और महिला सिपाही को कुछ स्क्रीनशॉट भेजे, जिसमें एक महिला के अश्लील वीडियो के नीचे महिला सिपाही की फोटो लगी हुई पोस्ट का था। महिला सिपाही के अनुसार, यह उनके ज्वाइनिंग के समय की फोटो है, जो अश्लील वीडियो के साथ लगाकर वायरल की गई।

JIO और AirTel के बाद अब BSNL मोबाइल कंपनियों के भी उड़ायेगा होश, लांच करने वाला है सस्ता स्मार्ट फोन

Related Articles

close