दुस्साहस ! हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर को मार दी गोली, अस्पताल में मचा हड़कंप, मारी गयी 6-7 गोलियां ..

Daring! Entered the hospital and shot the director, created a ruckus in the hospital, 6-7 bullets were fired...

Crime News : हॉस्पीटल में घुसकर डायरेक्टर को गोली मार दी गयी। घटना में हॉस्पीटल की डायरेक्टर सुरभि राज की जान चली गयी। घटना पटना के अगमकुआ इलाके की है। जहां एशिया हॉस्पीटल में डायरेक्टर चैंबर में घुसकर गोलीबारी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त डायरेक्टर सुरभि राज अपने चैंबर में बैठी थी।

 

उसी दौरान अपराधी हॉस्पिटल के अंदर घुसे और उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग की. सुरभि राज को 6-7 गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इस वारदात से अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटनास्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. अस्पताल के केबिन में संचालिका का शव खून से लथपथ मिला. घटना स्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के पहुंची है।

 

अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी एशिया हॉस्पिटल में पहुंचे और डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे. फिर उन्होंने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं। हॉस्पिटल स्टाफ ने घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर को गोली मारने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि अस्पताल संचालिका की हत्या किसने और क्यों की। घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. मामले की जांच में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Related Articles