नयी दिल्ली: एक दिसंबर से RBI रिटेल यूजर्स के लिए डिजिटल रूपया (Digital Rupee) लांच करने जा रहा है। कहा जा रहा है मौजूदा मार्केट के लिहाज से ये एक क्रांतिकारी कदम होगा। अब अब अगर बाजार जायेंगे, तो आपको कैश रखने की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल रूपये को नोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। साधारण भाषा में समझे तो डिजिटल E Rupee एक तरह का टोकन होगा, जिसका इस्तेमाल पैसे की तरह किया जा सकेगा। मतलब जैसे आप अभी किसी दुकान पर घर का राशन दाल, चावल या दूध बगैरह लेने जाते हैं, तो कैश देते है, आप ई-रुपये का इस्तेमाल कर दुकान से ये सब खरीद सकेंगे।

हालांकि पहले इसे RBI (Reserve Bank Of India) ने होलसेल बाजार में इस्तेमाल कर लिया है। होलसेल बाजार में Digital Rupee काफी कामयाब रहा, जिसके बाद अब इसका इस्तेमाल Retail Market में किया जा रहा है। 1 नवंबर को होलसेल मार्केट में पायलट प्रोजेक्ट को काफी शानदार रिस्पांस मिला था। सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वास्तव में ब्लॉकचेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) पर आधारित करेंसी है। होलसेल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल जहां वित्तीय संस्थाएं करती हैं, वहीं रिटेल करेंसी का उपयोग आम लोग कर सकते हैं।

इस तरह से डिजिटल रूपया करेगा काम

भारतीय करेंसी का डिजिटल स्वरूप E-Rupee को बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। यूजर्स बैंकों द्वारा पेश किए गए और मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसे आसानी से आप मोबाइल से एक दूसरे को भेज पाएंगे और हर तरह के सामान खरीद पाएंगे। इस डिजिटल रुपया को पूरी तरह से RBI ही रेगुलेट करेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...