ये क्या! चुनावी नतीजे के दूसरे दिन ही टूटी AAP! केजरीवाल की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे इतने विधायक

ये क्या! चुनावी नतीजे के दूसरे दिन ही टूटी AAP! केजरीवाल की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे इतने विधायक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर एकछत्र राज कर रही आम आदमी पार्टी को चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

AAP के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।

‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है। AAP के बड़े नेताओं में सिर्फ सीएम आतिशी को ही जीत मिली है। आतिशी ने कालिकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी को रमेश बिधूड़ी को हराया है।

केजरीवाल ने बुलाई बैठक

इस बीच नतीजों के बाद रविवार को AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई। इस दौरान 22 में से 19 विधायक बैठक में पहुंचे। हालांकि, 3 विधायक केजरीवाल की मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। फिलहाल पार्टी की ओर इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है।

बता दें कि सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि अब आम आदमी पार्टी में बड़ी टूट होगी।

अब बड़े नेता छोड़ेंगे पार्टी

सियासी जानकारों का दावा है कि अब AAP के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ेंगे। इन नेताओं में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिन्हें केजरीवाल का काफी माना जाता रहा है। इसके साथ ही कई राज्यों में AAP में टूट देखी जा सकती है, पार्टी के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ सकते हैं। आने वाले सालों में जब पंजाब और फिर गुजरात में विधानसभा के चुनाव होंगे वहां भी पार्टी के प्रदर्शन पर दिल्ली चुनाव का असर दिख सकता है।

2025 Bajaj Pulsar N125 : stylish लोगो की पहली पसंद बनी Bajaj की जबरदस्त Bike

Related Articles