झारखंड में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

झारखंड सरकार राज्य के मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी बीच राज्य के किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब किडनी रोगियों को डायलेसिस की आसान सुविधा दी जाएगी.प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम (पीएमएनडीपी) के तहत स्वास्थ्य विभाग अब राज्य भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्तर तक डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने क्या कहा
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने किडनी मरीजों की बढ़ती संख्या एवं डायलिसिस में हो रही परेशानियों को देख पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), रेफरल अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पतालों में डायलिसिस सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। इन केंद्रों में बीपीएल मरीजों को जहां मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी, वहीं एपीएल मरीजों को बहुत कम राशि में यह सुविधा मिलेगी। फिलहाल संजीवनी द्वारा संचालित 16 जिलों में एपीएल मरीजों से 1206 रुपए और एजेंसी डीसीडीसी द्वारा संचालित आठ जिलों में 1046 रुपए लिए जाते हैं।
पीएमएनडीपी कोषांग प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन से वैसे सीएचसी, पीएचसी, रेफरल हॉस्पिटल व एसडीएच की सूची मांगी है, ताकि डायलिसिस सेवा केंद्र स्थापित किए जा सकें। कहा है कि डायलिसिस केंद्र की स्थापना वहीं हो, जहां जगह हो।