संडे को फिर से दहाड़ा ‘धुरंधर’! 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान

तीन हफ्ते बाद भी नहीं थमी रफ्तार, चौथे रविवार को हुई सुपरफास्ट कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 24 | नई दिल्ली: रिलीज को तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई पर ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा। वीकेंड आते ही एक बार फिर रणवीर सिंह की इस मेगा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रौद्र रूप दिखाया और चौथे रविवार को ऐसा कलेक्शन कर डाला, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स तक को चौंका दिया।

 24वें दिन भी नोट छापती रही ‘धुरंधर’

रिलीज के पहले दिन से ही ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। हैरानी की बात ये है कि 24वें दिन भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता रहा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे रविवार को फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया है।

 कुल कलेक्शन 730 करोड़ के पार

अगर 24वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो ‘धुरंधर’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 730 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है।
जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा कायम रहेगा।

 ‘जवान’ का टूटा रिकॉर्ड, बनी इतिहास रचने वाली फिल्म

‘धुरंधर’ पहले ही हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाह रुख खान की 2023 की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (643 करोड़) के नाम था।
अब यहां से फिल्म जितना भी कलेक्शन करेगी, वो नए रिकॉर्ड और नई मिसाल कायम करेगा।

 नई फिल्मों पर भारी पड़ी ‘धुरंधर’

‘धुरंधर’ का असर इतना जबरदस्त है कि नई रिलीज़ भी इसके सामने फीकी पड़ती नजर आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की लेटेस्ट फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की हालत इसका सबसे बड़ा सबूत है। ओपनिंग वीकेंड में जितना कलेक्शन उस फिल्म ने किया, उतना ‘धुरंधर’ ने अकेले 24वें दिन ही कमा डाला

 रफ्तार देख डर गए ट्रेड पंडित

तीन हफ्ते बाद भी जिस तरह ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है, उसने साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक तूफान बन चुकी है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर यह फिल्म कहां जाकर रुकेगी… या फिर रुकने का नाम ही नहीं लेगी!

Related Articles