धनबाद : सिंदरी में पुलिसटीम पर हमला करने, उपद्रव मचाने के आरोपी यूनियन नेता 11 माह बाद गिरफ्तार

धनबाद : करीब 11 माह पहले सिंदरी में हंगामा मचाने वाले सिंदरी फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन महासचिव संतोष चौधरी को सिंदरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष चौधरी की गिरफ्तारी रांगामाटी स्थित उसके आवास से हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की छापामारी से जनता श्रमिक संघ का संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह बच निकला है। सिंदरी पुलिस ने शहरपुरा स्थित उसके आवास पर भी छापेमारी की थी।

पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे फर्टिलाइजर फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन महासचिव संतोष चौधरी के रांगामाटी स्थित आवास पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस बैंक मोड़ थाना ले गई है और वहीं से उसे जेल भेज दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के शहरपुरा स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई लेकिन लक्की सिंह पुलिस से बचकर निकल गए. लक्की सिंह को जल्द दबोचा जाएगा. उन्होंने बताया कि गौरव वक्ष के आवास पर छापेमारी में उनके पिता इंद्रमोहन सिंह और अंगरक्षक को पूछताछ के लिए पुलिस लाई थी. फिलहाल उन्हें छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करेगी.

25 अगस्त 2022 को हुई थी घटना

में बताते चलें कि सिंदरी के शहरपुरा में 25 अगस्त 2022 को हिंसक शक्ति शक्ति प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शन बहुत आक्रामक था और टारगेटेड भी था. प्रदर्शनकारियों के हमले में भौरा के तत्कालीन प्रभारी हिमांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिंदरी के थाना प्रभारी, पाथरडीह के प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस जवानों और अफसरों की वर्दी फाड़ी गई थी. बलियापुर गश्ती पार्टी पर भी हमला हुआ था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story