धनबाद : कोयलांचल धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में 8 जनवरी को हुए बम ब्लास्ट के बाद घायल 5 लोगों में से एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव गांव पहुंचते ही लोग काफी आक्रोशित हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। साथ ही लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की।

बता दें कि बीते 8 जनवरी 2023 को तोपचांची की सब्जी बाजार में आए एक शख्स की बाइक की डिक्की में बम रखा था जो अचानक फट गया। इस घटना में बाइक मालिक पिंटू कुमार बरनवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे, जिसमें एक महिला सुशीलादेवी भी शामिल थी, जो वहां सब्जी बेचती थी। 21 जनवरी को रिम्स में इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई।

मृत महिला के पति आनंद कुमार का कहना है कि सुशीला देवी सब्जी बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करती थी उसने बताया कि वह खेती करता है उसकी पत्नी सब्जी बेचकर पैसे कमती थी, जिससे उनका घर चलता था। उनके दो बच्चे हैं उसी पढ़ाई मां के पैसे से होते थे। शनिवार को जैसे ही महिला का शव उसके घर पहुंचा लोगों ने तोपचांची के सुभाष चौक के समीप दिल्ली और कोलकाता के जीटी रोड को जाम कर दिया। लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घंटो कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 8 जनवरी को तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग पर मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट होने के कारण बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे। इस घटना के बाद दूसरे दिन यानी 9 जनवरी को एसडीपीओ निशा मुर्मू और रांची जगुआर की टीम ने गोमो स्थित आरोपी पिंटू वर्णवाल के आवास से 264 पीस पावर जिलेटीन बरामद किया था। जिस बोरे में पावर जिलेटीन बरामद हुआ था, उस पर वर्द्धमान और गोमिया अंकित था। विस्फोटक का जखीरा मिलने के बाद गोमो के लोग दहशत में थे, जो विस्फोट बाइक में हुआ, वह घर में होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।

10 जनवरी को रांची जगुआर एसटीएफ की टीम ने बरामद 264 पीस पावर जिलेटिन को जंगल में लेजाकर डिफ्यूज किया था। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी आरोपी पिंटू वर्णवाल के ऊपर दर्ज की है। एक विस्फोटक ब्लास्ट मामले की तो दूसरा विस्फोटक बरामद मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...