धनबाद: स्पिरिट फैक्ट्री ने दर्ज करायी 50 लाख रंगदारी की FIR, जयराम महतो पहुंचे मौके पर प्रशासन पर साधा निशाना, बोले, इसलिए आम आदमी हिंसक…

Dhanbad: Spirit factory lodged FIR of extortion of Rs 50 lakh, Jairam Mahato reached the spot, targeted the administration, said, that is why the common man became violent...

Dhanbad News: गोबिंदपुर के परासी स्थित स्परिट फैक्ट्री के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीणों के साथ अब विधायक जयराम महतो भी खड़े हो गये हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त कियाहै कि उनकी लड़ाई वो सदन में भी लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के झूठे केस से ग्रामीण नहीं डरने वाले हैं।

 

गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी स्थित केजी स्पिरिट एलएलपी फैक्ट्री से बदबूदार दुर्गंध के खिलाफ 25 दिसंबर की रात से ग्रामीणों का धरना जारी है। रविवार को जीएलकेएम के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो परासी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चबूतरा में बैठक कर मामले की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने केजी स्पिरिट फैक्ट्री से हो रही समस्या से जयराम महतो को अवगत कराया. विधायक जयराम महतो ने कहा कि परासी और आसपास के गांवों के लोगों के हितों की रक्षा करेंगे. फैक्ट्री से होने वाले नुकसान रोकने के लिए ठोस कदम उठायेंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मामले को उठायेंगे. कंपनी द्वारा ग्रामीणों पर झूठा केस कर डराया जा रहा है. लेकिन विधायक जयराम महतो ग्रामीणों के साथ हैं. आंदोलन चलाते रहें. धरना का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधि मौजूद थे.

Related Articles