धनबाद। पेंशन जयघोष महासम्मेलन में शामिल होने के लिए NPS कर्मियों को परीक्षा ड्यूटी से छूट मिल गयी है। दरअसल धनबाद में 26 जून को आकांक्षा परीक्षा का आयोजन किया जना है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में वीक्षक के तौर पर शिक्षक व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए धनबाद के बीईओ को अधिकृत किया गया था।

इधर पेशन महासम्मेलन केलिए ज्यादातर स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी रांची कूच करने वाले हैं, लिहाजा डीईओ धनबाद ने निर्देश दिया है कि वो ड्यूटी लगाते वक्त CPS वाले शिक्षक व शिक्षा विभाग के कर्मचारी के बजाय जीपीएफ के तहत आने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी दी जाये।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...