धनबाद: पारा 44 के पार, लू से पुलिस लाइन के जवान सहित चार की मौत, कई बेहोश
धनबाद: शनिवार धनबाद जिले के लिए इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप व लू से लोग बेहाल रहे. हालत ऐसी हो गयी कि टुंडी, धनबाद व निरसा में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद के शहरी क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में लोगों के बेहोश होने की सूचना है।
हालांकि शाम में आसमान में छिटपुट बादल छाये, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इससे राहत नहीं मिली. हद यह कि बिजली कट में थोड़ी भी कमी नहीं आयी. इस वजह से तबाही का आलम रहा. बता दें कि शनिवार को सुबह से ही मौसम का तेवर तल्ख था. दिन चढ़ते चढ़ते सूर्य की किरणें और तीखी हो गयीं. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार जहां इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा, वहीं अभी कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है।
प्रचंड गर्मी के कारण शनिवार को डीआरएम कार्यालय के समीप बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अभय कुमार (45) बेहोश होकर गिर पड़े. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. अभय कुमार किसी काम से धनबाद आये थे. आरपीएफ जवान विनोद पांडेय अन्य जवानों के साथ पहले उन्हें रेलवे अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया।
पुलिस लाइन में सिपाही की मौत
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामबुल कुमार की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. शनिवार को पुलिस लाइन के गेट पर उनकी ड्यूटी थी. शाम चार बजे ड्यूटी समाप्त कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौटने के दौरान वह गश खाकर गिर गये. सहकर्मी उन्हें निजी अस्पताल ले गये, जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लू लगने के कारण उनकी मृत्यु होने की आशंका जतायी जा रही है. रामबुल कुमार बिहार के मुंगेर के रहने वाले थे।
शनिवार को टुंडी प्रखंड में एक पुरुष व एक महिला की गर्मी के कारण मौत हो गयी. मनियाडीह के मंटू अग्रवाल (45) लू लगने के बाद अचेत हो गये. उनको चिकित्सक के यहां ले जाया जाता, उससे पहले उनकी मौत हो गयी. इसी तरह नवाटांड़ गांव की महिला को भी लू लगी. परिजन उसे नर्सिंग होम, बरवाअड्डा ले गये. वहां से उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नवाटांड़ के सामाजिक कार्यकर्ता चेतलाल राम ने बताया कि गांव के झरी मरांडी की पत्नी की मौत हुई है।
इधर, मनियाडीह के मुखिया प्रतिनिधि जेपी दा ने बताया कि मंटू अग्रवाल घर में अकेले थे. उनको दिल की बीमारी थी. वह शनिवार को कहीं बाहर गये थे. वापस लौटने के बाद वह अचेत होकर गिर गये. आशंका है कि लू लगने से ही उसकी मौत हुई है. इधर, निरसा प्रतिनिधि के अनुसार निरसा के कुसुमकनाली गांव के रहने वाले हाइवा चालक निमाय गोराईं (42) की मौत लू लगने से बीमार हो गये. उनकी मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी।