Dhanbad गैंगरेप : पार्क में नाबालिग लड़की के साथ 4 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, झाड़ियों में घसीटकर….

धनबाद : कतरास के लिलौरी मंदिर स्थित जिला परिषद का पुराना पार्क में सोमवार को नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि नाबालिग युवती शौच करने झाड़ी के पास गई थी…तभी पास में नशा कर रहें चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और किनारे सुनसान स्थान पर ले जा कर बारी बारी से दुराचार किए… युवती के साथ हो रहे दुष्कर्म का उसके साथी द्वारा विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया तथा मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया..हालांकि युवती के शोर मचाने पर भी उसे तत्काल कोई मदद नहीं मिली.. वहीं भागने के क्रम में एक आरोपी बंटी सिंह का मोबाइल वहीं छूट गया.., बंटी पेशे से इंजीनियर है..मोबाइल के निशानदेही पर ही बंटी सिंह और उसका साथी मिहिर सिंह को गिरफ्तार किया गया..
नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर कतरास पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
दुष्कर्म का आरोपियों में दो गिरफ्तार , दो फरार, तलाश में पुलिस छापेमारी जारी
सोमवार की देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर बेहराकुदर निवासी मनोज सिंह के पुत्र बंटी कुमार सिंह तथा तेलियाबांध से मिहिर सिंह को गिरफ्तार किया। दो अन्य आरोपियों की पहचान भी हो गई है..पुलिस उन दोनों नामजद आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रहीं है..दोनो दुष्कर्मी फरार है..इधर पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों बंटी और मिहिर को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता कि अंगारपथरा की एक नाबालिग अपने एक मित्र रामचंद्र के साथ घुमने के लिए लिलौरी मंदिर पार्क गई थी। पार्क से घुमकर जैसे वह निकली। पार्क से निकल कर जिला परिषद के पुराना पार्क में लघुशंका के लिए चारदीवारी के पीछे गई तभी चार युवकों ने उसे घसीट कर झाड़ी के पीछे ले जाने लगे। इस बीच नाबालिग चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर उसका मित्र वहां पहुंचा और युवकों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास करने लगा तो दो युवक उसे पकड़ कर मारने लगे जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसका उसका तथा नाबालिग का मोबाइल छीन लिया और चारों ने नाबालिग के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। नाबालिग के अनुसार घटना के दौरान लोग बंटी सिंह का नाम ले रहे थे जो घटना में शामिल था। उन लोगों के भागने के दौरान बंटी का मोबाइल नीचे गिर गया जिसके आधार पुलिस ने छानबीन की