धनबाद : चार घूसखोर गिरफ्तार, अपने ही आफिस में रिटायर होने वाले कर्मचारी से ले रहे थे घूस, सीबीआई की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Dhanbad: Four bribe takers arrested, were taking bribe from a retiring employee in their own office, CBI action caused a stir

धनबाद। घूसखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। रिटायर कर्मचारी से रिश्वत लेते चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लंबित भुगतान के लिए पैसे की डिमांड कर रहे थे। धनबाद में सीबीआई की टीम ने ये कार्रवाई की है। आरोप है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी से 15 हजार रिश्वत ले रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ईसीएल खुदिया कोलियरी के क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं शीतल बाउरी समेत चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को ईसीएल मुगमा एरिया के गेस्ट हाउस में लाकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रीशियन उमेश सिंह आज ही सेवानिवृत होने वाले थे। उनसे पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय पीएफ एवं पेंशन के कागजात बनाने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था। उमेश सिंह ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।
सीबीआई ने अपने स्तर से मामले को सही पाया, जिसके बाद कार्रवाई की। सीबीआई ने खुदिया कोलियरी के आसपास जाल बिछाकर अरविंद कुमार राय को पैसा देने के लिए उमेश सिंह को भेजा। मगर अरविंद कुमार राय ने उमेश सिंह को कहा कि पैसे शीतल बाउरी को देने को दे दें।
शीतल ने जैसे ही पैसा लिया वैसे ही सीबीआई उसके साथ पीएफ क्लर्क अरविंद राय के अलावे कार्यालय में मौजूद शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल को हिरासत में ले लिया। सीबीआई की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के बाद ही सीबीआई इस मामले में विस्तृत जानकारी देगी।