धनबाद एक्सपोज़! बांग्लादेशी घुसपैठियों का Aadhaar रैकेट बेनकाब, एक गिरफ्तार—नेपाल कनेक्शन उजागर!
Dhanbad Exposes! Bangladeshi Infiltrators' Aadhaar Racket Exposed, One Arrested—Nepal Connection Revealed!

Dhanbad Fake Aadhaar रैकेट का बड़ा खुलासा तब हुआ जब मुनीडीह ओपी पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कराने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने चंदन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार UID बनवाने में सहायता करता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, चंदन बोकारो जिले के आदर्श नगर का रहने वाला है। उसने अपने घर के पास ही आधार कार्ड बनाने का एक अवैध सेंटर खोल रखा था, जहां वह दस्तावेज़ों में हेरफेर कर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए पहचान पत्र तैयार कराने का काम करता था। इस सेंटर पर अवैध गतिविधियों के चलते कई संदिग्ध दस्तावेज़ भी मिले हैं, जो इस Dhanbad Fake Aadhaar मामले को और गंभीर बनाते हैं।
इस पूरे नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब 31 अगस्त की रात पुलिस ने उत्तम कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का निवासी है। उसके पास से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन, बांग्लादेशी बांग्ला लिंक का सिम कार्ड, दो विदेशी सिम, मो. मसूद राणा की चार फोटो और बांग्लादेशी ID कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ में उत्तम ने बताया कि चंदन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध पहचान दिलाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाता था। इसी आधार पर पुलिस ने चंदन को दबोचा और अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने बांग्लादेशी नागरिकों के आधार कार्ड तैयार किए जा चुके हैं और इस रैकेट में और कौन शामिल है।








