पुलिस विभाग : शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे पहले मुआवजे की राशि महज दो लाख रुपये थी. इस बात का ऐलान शनिवार को बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी ने किया. डीजीपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप 5) परिसर में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने बिहार के आठ सहित देश भर के 188 शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को बिहार पुलिस की तरफ से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए लिया गया है।

डीजीपी आरएस भट्टी ने शनिवार को बिहार सैन्य पुलिस बल (बी-सैप)-5 स्थित परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राज्य एवं देश के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी ने कहा कि राज्य में पुलिस बल की संख्या करीब दोगुनी हो गई है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों के लिए आवास की समस्या भी सामने आ रही है। कोशिश है कि सभी को आवास सुविधा मिले और वे परिवार के साथ रह सकें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने के लिए ड्यूटी पर हमेशा तत्पर रहने के लिए भी कहा। आपकी ड्यूटी ही लोगों को सुरक्षित होने का एहसास कराती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...