रांची । राज्य में बढ़ती हिंसा पर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी गंभीर हैं। मंगलवार की शाम वरीय अधिकारियों के संग बैठक में राज्य में बढ़ रही वारदात पर गहन चर्चा की। जिसमें कई वरीय अधिकारी शामिल थे। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने हिंसा पर लगाम कसने के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए।

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने दिया निर्देश

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रांची पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह खुद सड़क पर निकलें. पुलिस के द्वारा लगातार एंटी चेकिंग अभियान चलाने, लंबित वारंटों के तामिले और अपराधियों की गिरफ्तारी, औचक छापेमारी का निर्देश डीजीपी ने दिया है. डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया है कि घटना घटने के बाद ही एंटी क्राइम अभियान चलाने की जरूरत नहीं है.

समय-समय पर दिन में और रात में औचक निरीक्षण किया जाए. जिले के एसपी, डीएसपी भी फील्ड में निकलें वह सिर्फ थानेदारों के भरोसे शहर को ना छोड़ें. मालूम हो कि इस महीने राजधानी रांची में दो बड़ी वारदातों ने लोगों के बीच दहशत कायम कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने रांची पुलिस के सभी वरीय अधिकारियों को तलब किया था. लगातार हो रही घटना से पुलिस मुख्यालय की परेशानी बढ़ा दी है।

सीआईडी- एटीएस को भी जारी हुआ निर्देश

रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण के मैनेजर संजय कुमार सिंह की हत्या और कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग के केस को पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है. मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इन वारदातों को लेकर सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता, पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने इस दौरान एटीएस-सीआईडी को विशेष तौर पर अपराधियों पर नकेल कसने का टास्क दिया है.

अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी

डीजीपी ने सीआईडी और एटीएस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दोनों ही वारदातों में शामिल अपराधियों और गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करें. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही चिन्हित आपराधिक गिरोहों के वैसे सदस्य जो जमानत पर हैं या जेल के भीतर हैं, उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग का निर्देश भी दिया गया है. बैठक के दौरान रांची में फायरिंग और हत्या के केस की समीक्षा भी आला अधिकारियों ने की. इसके बाद केस से संबंधित दिशा निर्देश दिए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...